Skip to main content

आरोह फाउंडेशन ने महिलाओं को बैंकों से मिलने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया

RNE, NOKHA (BIKANER) .

आरोह फाउंडेशन पांचू वित्तीय साक्षरता सेन्टर की तरफ वित्तीय साक्षरता की कार्यशाला आयोजित की जिसमें महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बैंकों से मिलने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया।

फाइनेंशियल काउंसलर महावीर ने बताया कि पांचू CFL की तरफ से पांचू के साथ साथ नोखा, कोलायत ब्लाकों में वित्तीय साक्षरता के कैंप आयोजित किया जा रहे हैं नोखा से असिस्टेंट फाइनेंशियल काउंसलर रेणुका कुमारी ने मुद्रा लोन के बारे में बताया और कोलायत से मनोज कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना का जिक्र किया।

जिसमें लोगों को साइबर क्राइम से किस प्रकार से हम बच सकते हैं साइबर क्राइम क्या है उसके बारे में लोगों को बताते हैं कैंप में उपस्थित महिलाओं ने यह भी जानना चाहा कि हम स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं लेकिन हमें लोन नहीं मिल पा रहा है इसका समाधान जरूर करें।

फाइनेंशियल काउंसलर महावीर ने जो भी समस्या बताई उसको कैंप में ही हाथों हाथ समस्या का समाधान करके महिलाओं को विश्वास दिलाया कि आपको जो भी योजना चल रही है उसका आपको फायदा मिलेगा किसी भी प्रकार की आपके सामने समस्याएं आये तो आप हमसे अवगत कराये और इसके अलावा पांचू CFL टीम ने प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी।

आजकल हो रही है डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए उनको जागरूक किया कैंप में उपस्थित भावना,रेणुका कुमारी,मनोज कुमार, मुन्नी, दुर्गा , परमेश्वरी, गुड्डी, तीजा , झूमा आदि उपस्थित रहे।