प्रथम कक्षा में प्रवेश की न्यूनतम आयु पूर्व की भांति पाँच वर्ष करने हेतु सौंपा ज्ञापन
- राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा जिला कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन
RNE, BIKANER .
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा बीकानेर द्वारा प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला कलेक्टर के मार्फत शिक्षा मंत्री को कक्षा प्रथम में प्रवेश की न्यूनतम आयु पूर्व की भांति पाँच वर्ष करने के लिए ज्ञापन सौंपकर सरकार के इस प्रतिगामी निर्णय को निरस्त करने की मांग की गई है ।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने बताया कि सरकार के इस आदेश से राजकीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा में नामाकंन पर संकट के बादल मंडरा रहे है जिससे सार्वजनिक शिक्षा को सबसे ज्यादा खतरा है ।
जिलामंत्री महेन्द्रपाल ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दिशा में उठाये गये कदम के तहत कक्षा प्रथम में प्रवेश की न्यूनतम आयु छह वर्ष कर दी गई है जिससे राजकीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा के अस्तित्व पर ही संकट उत्पन्न हो गया है | जिससे राजकीय विद्यालयों में नामांकन भी घटने की आंशका है और सार्वजनिक शिक्षा का स्तर भी इससे प्रभावित होगा ।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवन्तराम गोदारा,बालाराम मेघवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेन्द्र बाना,कोषाध्यक्ष जयपाल कुकणा,पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल,पूर्व जिलामंत्री भंवर सांगवां,श्याम देवड़ा, नगर मंत्री देवेन्द्र जाखड़,बीकानेर देहात अध्यक्ष गणेश चौधरी,राजकुमारसिंह जायस,किशोरसिंह राठौड़,अरुण गोदारा मांगीलाल सुथार सहित शिक्षक संघ शेखावत से जुड़े विभिन्न शिक्षकगण उपस्थित रहे |