समारोह के बाद में होगा प्रदेश के सभी जिलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण
- 5 जुलाई को जयपुर में समारोह
- बाद में राज्य में पाठ्य पुस्तकों का वितरण होगा
आरएनई, बीकानेर
शिक्षा सत्र 2024 – 25 के लिए विद्यार्थियों का पाठ्य पुस्तकों का वितरण 5 जुलाई के बाद ही हो सकेगा। क्यूंकि पहले 5 जुलाई को जयपुर में शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में समारोह होगा, उसके बाद राज्य में पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू होगा।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हाथों में स्कूल खुलने के चार दिन बाद पाठ्य पुस्तकें होगी। राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल ने विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार पाठ्य पुस्तकें छपवाई है। एक जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम तय किया गया।
नये शिक्षा सत्र की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को वितरण के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में 5 जुलाई को जयपुर में राज्य स्तरीय वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में पाठ्य पुस्तकें वितरित की जायेगी। इसके लिए समारोह आयोजित कर जन प्रतिनिधियों, एसडीएमसी के सदस्यों, अभिभावकों व विभागीय अधिकारियों को बुलाया जायेगा।