ग्रामीणों ने विधायक डॉ. मेघवाल का जताया आभार
RNE, BIKANER.
खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा से खाजुवाला विधानसभा मे शुद्ध पेयजल के लिए राज्य सरकार ने ट्युबैल व हैण्डपम्प स्वीकृत किये। देवीलाल मेघवाल ने बताया खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर विधानसभा में शुद्ध पेयजल के लिए ट्युबैल व हैण्डपम्प स्वीकृत करने की मांग की थी,जिसके तहत राज्य सरकार ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) द्वारा खाजुवाला विधानसभा मे 5 ट्युबैल व 20 हैण्डपम्प स्वीकृत किये।
विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। विधानसभा में शुद्ध पेयजल के लिए पुगल तहसील के चक 8 सीडीवाई हिन्दुपुरा, मेघवाल आबादी चक 8 एंडी, ग्राम फलावाली, चक 1केएम , भाटा बास बस्ती सेंट्रेल जेल के सामने बीछवाल में ट्युबैल लगेगे और विधानसभा के विभिन्न चको में 20 हैण्डपम्प लगेंगे ग्रामीणों ने खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का आभार व्यक्त किया।