Skip to main content

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने किया मदरसे का औचक निरीक्षण

,
RNE, BIKANER .

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बुधवार को जैसलमेर रोड स्थित मदरसा कासिमुल उलूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मदरसे में कार्यरत समस्त पैरा टीचर उपस्थित पाये गये।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों का स्तर कक्षानुरूप नहीं पाए जाने पर उन्होंने कार्यरत स्टाफ को विशेष निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने पुस्तकालय व कम्प्यूटर लैब का भी भौतिक निरीक्षण किया तथा खराब कम्प्यूटर्स को सही करवाने व मदरसा समय सारणी में एक कालांश कम्प्यूटर के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा में साफ-सफाई, पुस्तकों को वितरित करने, नियमित गृहकार्य देने व मदरसा बोर्ड द्वारा प्रदत्त पौशाक पहनने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने पैरा टीचर्स को बच्चों की आधुनिक शिक्षा जैसे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों पर विशेष ध्यान देने पर जोर देने को कहा। उन्होंने मदरसा में खाली पड़ी जगह पर अधिकाधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए।