Skip to main content

संचेती परिवार ने भेंट की 2.30 लाख रुपये की डी. जी. लेजर मशीन, हर माह 1000 मरीजों को मिलेगा लाभ

RNE, NOKHA-BIKANER .

” पैसा तो अनेक लोग कमाते हैं तथा पैसा कमाने वालों की कमी नहीं है किंतु देश व परहितार्थ के लिए दान देने की भावना रखने वाले लोग बहुत कम होते हैं ।”ये विचार महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सचिव वीर राजेंद्र सिंह राठौड़ ने महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र के फिजियोथैरेपी सेंटर पर डी. जी. लेजर मशीन के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये।

नोखा केंद्र अध्यक्ष वीर सुरेंद्र कुमार हीरावत ने बताया कि वर्तमान में फिजियोथेरेपी सेंटर में जो भी उपकरण लगाए गए हैं वे समाजसेवी मांगीलाल संचेती द्वारा ही उपलब्ध कराये हुए हैं तथा आज यह 2.30 लाख रुपये की मशीन केंद्र को संचेती परिवार द्वारा भेंट की गई है।

केंद्र सचिव वीर बाबूलाल कांकरिया ने बताया कि नोखा फिजियोथैरेपी सेंटर की सेवा के कारण अपेक्स स्तर तक अपनी एक विशेष पहचान रखता है तथा इस केंद्र के द्वारा प्रतिमाह लगभग 1000 रोगी लाभान्वित हो रहे हैं।

फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. राहुल लेखाला ने बताया कि यह मशीन आधुनिक लेजर थ्योरी पर काम करती है तथा इस मशीन के द्वारा जॉइंट पेन, मसल्स पेन एवं अन्य इसी प्रकार के दर्द का लेजर थेरेपी द्वारा निदान किया जा सकेगा ।

केंद्र उपाध्यक्ष वीर निर्मल कुमार भूरा ने मांगीलाल संचेती और उनके परिवार जनों का केंद्र की ओर से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जीसीएम डॉक्टर एम.पी. तिवारी, अपेक्स ट्रस्टी किशन लाल कांकरिया, मांगीलाल संचेती, ईश्वरचंद दूगङ, केंद्र उपाध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल छींपा ,वीरा केंद्र चेयरपर्सन मंजू बैद, धनराज गोलछा,भंवरलाल बुच्चा, डॉक्टर ज्योति शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।