Skip to main content

चौखूंटी पुलिये के पास हुई थी लूट : दो आरोपी हिरासत, पुलिस कर रही पूछताछ, अभी गिरफ्तारी बाकी

RNE, BIKANER .

बीकानेर के चौखूंटी ओवरब्रिज के नजदीक सोने-चांदी के कारोबारी से लूट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने डिटेन किया है। दोनों से गहन पूछताछ चल रही है।

अभी दोनों को गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में पूरे मामला का खुलासा गुरूवार को होने का अनुमान है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने स्वीकार किया है कि चौखूंटी क्षेत्र में मंगलवार रात इमरान से लूट मामले में बदमाशों को डिटेन किया गया है। बदमाशों ने वारदात से पहले की रैकी की। चौखूंटी के पास सूनसान गली में मौका देख मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए।

गोल्ड लोन के लिए ले जा रहा थे गहने :

अब तक जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक इमरान को किसी ने गोल्ड लोन के लिए जेवरात दिये थे।इसकी भनक बदमाशों को लग चुकी थी। ये लोग पहले स्कूटी से फरार होना चाह रहे थे लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी से भाग गए। डीएसटी टीम ने कुछ गाड़ियों के नंबर मौके पर ही निकाल लिए थे। इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गई। पुलिस ने रात में ही युवकों को पकड़ लिया था लेकिन फिलहाल हिरासत में दिखाया।

हो सकता हैं चौंकाने वाला खुलासा :

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गुरुवार को खुलासा किया जाएगा। बुधवार शाम को ही इस संबंध में खुलासा किया जाना था लेकिन कानूनन रूप से मामले को पुख्ता करने के लिए इसे रोक लिया गया। अब नया कानून लग चुका था। ऐसे में भारतीय दंड संहिता के बजाय भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत इन युवकों की गिरफ्तारी होनी है। ऐसे में पुलिस गिरफ्तारी से पहले पूरी चाक चौबंद व्यवस्था करना चाहती है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लूटा गया सोना और चांदी भी बरामद कर लिए है।