दोनों सांसद पैरोल पर बाहर आए, कड़ी सुरक्षा के बीच संसद में दिलाई शपथ
RNE, Network.
लोकसभा चुनाव 2024 में जेल में बंद रहते चुनाव जीतने वाले शेष रहे दो सांसदों अमृतपाल व राशिद को कल सांसद के रूप में शपथ दिलवा दी गई। इस तरह लोकसभा के इन सदस्यों की शपथ को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया है। कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद इन दोनों को कड़ी सुरक्षा के मध्य संसद लाया गया और शपथ दिलाई गई।
खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और अलगाववादी कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर राशिद को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई गई। अमृतपाल को डिब्रूगढ़, असम की जेल से व राशिद को तिहाड़ जेल से सुरक्षा कर्मचारियों के घेरे में संसद लाया गया। अमृतपाल पंजाब से व राशिद जम्मू कश्मीर से निर्वाचित हुए हैं।