Skip to main content

BIKANER : बीकेईएसएल के अधिकारियों से बातचीत, 15 लाख मुआवजा, संविदा नौकरी का वादा

RNE , Bikaner.

बीकानेर में बीती रात आई राहत की बारिश के साथ आफत के तूफान ने खूब तबाही मचाई। एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं खंभे से करंट आने के कारण एक युवक की मौत हो गई। शनिवार सुबह मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया।

आरोप लगाया कि बीकेईएसएल कंपनी की लापरवाही के कारण मौत हो हुई। हंगामा बढ़ता देख बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक जेठानंद व्यास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।

दावा किया गया है कि व्यास की मध्यस्थता के बाद मृतक के परिजनों और कंपनी के बीच समझौता हो गया है। परिजनों को 15 लाख रुपए नकद और एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। तब परिजन शव लेने को तैयार हो गए हैं।

मामला यह है:

भीनासर बस स्टेंड के पास शुक्रवार को विद्युत पोल की चपेट में आने से सत्यनारायण रैगर की मौत हो गई। उनके परिजनों ने शनिवार को मोर्चरी के आगे एकत्रित होकर मुआवजे की मांग की। विधायक जेठानन्द व्यास भी जानकारी मिलने पर मोर्चरी पहुंचे और बीकेईसीएल के अधिकारियों, एसडीओ कविता गोदारा सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज और थानाधिकारी समरवीर सिंह को मौके पर बुलाया। दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाई।

बिजली के इस टावर से लगा करंट

विधायक व्यास का कहना है, बीकेईसीएल द्वारा पंद्रह लाख रूपये और एक परिजन को संविदा नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए दिलवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस आगामी दिनों में इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए नियमानुसार और अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास होंगे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर यशपाल गहलोत, पार्षद बजरंग लाल सोखल, विनोद धवल और विक्रम भाटी आदि मौजूद रहे।

 

टॉवर से सटकर खड़ा था, लाइन चालू हुई, इंसुलेटर में स्पार्किंग के साथ करंट आया और मौत:

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बारिश के बाद बिजली बंद होने के दौरान सत्यनारायण 33केवी के टॉवर से सटकर खड़ा था। बीकेईएसएल के चीफ मैनेजर सुरेन्द्रसिंह का कहना है, 33 केवी के टॉवर से चिपककर खड़ा होने के दौरान ही सप्लाई चालू हुई। ऐसे में इंसुलेटर में स्पार्किंग हुई और करंट आने से मौत हो गई। कंपनी ने 15 लाख रूपए मुआवजा और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देना तय किया हैं

बिजली के इस टावर से चिपककर हुई मौत, मकान भी टावर से सटकर बना है। लोग इसका सहारा लेकर भी बैठते और खड़े रहते हैं।

आरएनई सलाह: खंबों से दूर रहें, तार टूटे तो सूचना दें:

इस दुर्घटना के साथ ही एक बार फिर मानसून के दौर में करंट से मौत की आशंकाएं बलवती हो गई है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि लोग यह ध्यान रखें कि कभी भी बिजली के पोल से सटकर न खड़े हों। कई लोग पोल पर लगी लाइटों के नीचे रात को ताश खेलते हैं या हथाई करते हैं। ऐसा करने से भी बचें। थोड़ी दूरी मेंटेन करें। इसके साथ ही कहीं भी करंट लगने या टूटे तार होने की जानकारी सामने आएं, इसकी सूचना तुरंत हेल्प लाइन पर दें।