Skip to main content

विश्वास मत के पक्ष में पड़े 45 वोट, सोरेन आज ही करेंगे मंत्रिमंडल का गठन

RNE, NETWORK.

झारखंड विधानसभा में आज गठबन्धन की हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हेमंत ने सीएम पद की शपथ ली थी।

विश्वास मत हासिल करने के लिए आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। जिसमें आज हेमंत ने विश्वास मत पेश किया। बहस के बाद विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया। विश्वास मत के पक्ष में 45 वोट पड़े जबकि उसके विपक्ष में 0 वोट। बहुमत के लिए 41 वोट की जरूरत होती है।

फ्लोर टेस्ट पास कर लेने के बाद अब हेमंत सोरेन आज ही मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। मंत्री परिषद में जेएमएम के अलावा कांग्रेस, राजद व वाम दल के विधायक शामिल होंगे।