Skip to main content

बजट सत्र में विपक्ष की भूमिका पर इस बैठक में होगा विचार

  •  सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी
  •  नये विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा

RNE, State Bureau

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की 10 जुलाई से फिर शुरुआत हो रही है और इस दिन भजनलाल सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए आज जयपुर के एक होटल में शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी भाग लेंगे। बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति पर इस बैठक में विचार होगा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली विधायकों को निर्देश देंगे। विपक्ष सरकार को पूरी तरह से सदन में घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है। किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे व मदन दिलावर के आदिवासियों पर दिए बयान का मुद्दा वो सदन में पहले ही खड़ा कर चुकी है। बैठक की अध्यक्षता जुली करेंगे।

इस बैठक में नव निर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण देने के साथ जनहित के मुद्धों पर सरकार पर प्रहार की रणनीति पर विचार होगा। नये विधायकों को इस बैठक में वरिष्ठ विधायक प्रशिक्षण देंगे।