Skip to main content

ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

RNE, National Bureau

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड हाईकोर्ट से मिली रिहाई के खिलाफ ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
ईडी का कहना है कि जमानत के लिए पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों के खिलाफ है।

जमानत आदेश में हाईकोर्ट की टिप्पणियों पर भी ईडी ने आपत्ति जाहिर की है। ईडी का मानना है कि हाईकोर्ट का ये मानना गलत है कि प्रथम दृष्टया हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता।

ईडी ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश में कई प्रक्रियागत चूक और अनदेखी है जिस पर शीघ्र सुनवाई की जरूरत है। हाईकोर्ट ने हेमंत को जमानत दी थी, जिसके बाद वे फिर से झारखंड के सीएम बन गये और कल अपने मंत्रिमंडल का गठन भी कर लिया।