Railway : बीकानेर-शिर्डी स्पेशल ट्रेन के दो फेरे रद्द, 13 और 20 जुलाई को नहीं जाएगी ट्रेन, वापसी भी नहीं होगी
- भुसावल में नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण रद्द हुई बीकानेर से चलने वाली ट्रेन के दो फेरे
RNE, Bikaner.
बीकनेर से चलने वाली एक स्पेशल ट्रेन के दो फेरे रद्द होने की खबर आई है। बीकानेर से शिर्डी के बीच चलने वाली इस ट्रेन के अगले दो फेरे बीकानेर से 13 और 20 जुलाई को होने थे। इसी तरह वापसी में भी यह ट्रेन शिर्डी से 14 ओर 21 जुलाई को चलने वाली थी। ऐसे में दोनों तरफ से शुरूआती स्टेशन से ही ट्रेन के फेरे रद्द कर दिये गए हैं। रद्द करने की वजह है सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल में चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग का काम।
जानिये कौनसी ट्रेन, कब, कहां से चलती है:
दरअसल गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर से और वापसी में 04716 शिर्डी से रवाना होती है। इस ट्रेन के दोनों तरफ से दो-दो ट्रिप निरस्त किये गये हैं। बीकानेर से यह ट्रेन हर सप्ताह शनिवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रवाना होती है। यहां से चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, भुसावल होते हुए शिर्डी पहुंचती है। वापसी में रविवार को शाम लगभग 07ः35 बजे शिर्डी से रवाना होकर इसी रास्ते से बीकानेर पहुंचती है।
यह वजह:
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशिकिरण के मुताबिक मध्य रेलवे के भुसावल मंडल पर अकोला-रतलाम रेलखंड के बीच खंडवा यार्ड में गेज चेंज का काम चल रहा है। इसी दौरान नॉन इंटरलॉकिंग की जा रही है। ऐसे में बीकानेर से चलनी वाली ट्रेन जहां रद्द की गई है वहीं कई गाड़ियों के रास्ता बदला गया है। कुछ को रास्ते में रेगुलेट किया गया है।