Skip to main content

RAILWAY NEWS : इन रेलसेवाओं में यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों की स्थाई बढोतरी

RNE, BIKANER .

रेलवे द्वारा ओखा-दिल्ली सराय एवं वलसाड-भिवानी स्पेषल रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :

1. गाडी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 09.07.24 से ओखा से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व खैरथल स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 11.07.24 से वलसाड से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में रेवाडी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

 

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों की स्थाई बढोतरी, 04 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए 04 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :

1. गाडी संख्या 19822/19821, कोटा-असारवा-कोटा रेलसेवा में कोटा से दिनांक 12.07.24 से तथा असारवा से दिनांक 13.07.24 से 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

2. गाडी संख्या 19813/19814, कोटा-सिरसा-कोटा रेलसेवा में कोटा से दिनांक 07.11.24 से एवं सिरसा से दिनांक 08.11.24 से 01 थर्ड एसी एवं 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार, 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।