Skip to main content

मौसम : उमस और गर्मी से शुरू हुआ दिन, मानसून पश्चिम में कमजोर हुआ

  •  बारिश का करना होगा इंतजार
  •  ओसत से कम हुई वर्षा

RNE, Bikaner

बीकानेर में बुधवार की शुरुआत गर्मी और उमस से हुई। रात से शुरू हुई उमस का असर सुबह भी बरकरार था। गर्मी के कारण आज बहुत कम लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। कल दिन में तीन बार बादलों ने डेरा डाला मगर तरसा कर चले गये। न हवाएं आयी न बारिश। दिन में भी कम गर्मी का अहसास होता रहा। अब मौसम ज्यादा करवट लेता एक दो दिन नहीं दिख रहा।

पश्चिमी राजस्थान में कम वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में अब तक मानसून की 15 से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। डेजर्ट एरिया होने के कारण यहां बारिश का असमान वितरण रहा है। बॉर्डर के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर को छोड़ प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है।

16 के बाद बनेगा लो प्रेशर

पश्चिमी राजस्थान में अभी तो बारिश के आसार मौसम विभाग को नहीं लगते हैं। विभाग का मानना है कि 16 जुलाई के बाद इस हिस्से में फिर लो प्रेशर बनेगा, उससे पश्चिम राजस्थान में फिर तेज बारिश होगी।

शिफ्ट हुई मानसून ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट हो गई है। इससे बारिश की प्रदेश में कमी आयेगी। विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से गुजर रही है। 11 जुलाई को ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आयेगी।

बीकानेर में आज हल्के बादल रहेंगे

बीकानेर में आज भी हल्के बादल रहेंगे। मगर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना नहीं जताई है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान फिर 40 को पार कर 40.4 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री पर जा पहुंचा।