Skip to main content

बीकानेर को दो बड़ी सौगातें : गंदे पानी का समाधान, नागणेचीजी क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज

RAJASTHAN BUDGET


RNE BIKANER .

राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से प्रस्तुत बजट पर बीकानेर इस बार काफी हद तक उत्साहित लग रहा है। यूं तो छोटी-बड़ी बातों पर बजट में कई बार बीकानेर जिले का जिक्र हुआ लेकिन बीकानेर शहर की बात करें तो यहां दो जनोपयोगी बड़ी घोषणाएं हुई हैं। पहली-लगभग 100 करोड़ की लागत से बल्लभ गार्डन इलाके में जमा होने वाली गंदे पानी के समस्या का समाधान होगा। दूसरी-नागणेचीजी मंदिर से इंडस्ट्रीयल एरिया के बीच बने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा।

यह संयोग है या सिद्धि के प्रयासों का नतीजा कि दोनों ही बड़ी घोषणाएं उनके बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए हैं। इससे इतर बीकानेर पश्चिम विधानसभा की बड़ी समस्या कोटगेट और सांखला रेलवे क्रॉसिंग की तरफ भजनलाल सरकार की भी नजर नहीं गई।

FILE

जेठानन्द लगातार कर रहे डिमांड : 

हालांकि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास  एमएलए बनने के बाद से ही इसके लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह कोशिश बजट घोषणा में तब्दील नहीं ही पाई। यही वजह है कि दियाकुमारी एक-एक कर राजस्थान में 31 रेलवे क्रॉसिंग पर ROB या RUB घोषित करती गई लेकिन इनमें कोटगेट का नाम नहीं आया।

FILE

हालांकि इनमें बीकानेर शहर के नागणेचीजी ROB के साथ ही श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, बिग्गा क्रॉसिंग पर ROB या RUB घोषित हुए हैं।

बीकानेर को बजट में ये मिला :

  • बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा
  • गंदे पानी के समाधान के लिए 100 करोड़
  • जिला अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ेगी
  • जिला अस्पताल की क्रमोन्नति हुई
  • 2 सोलर पार्क दिए गए हैं
  • इंजीनियर कॉलेज राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनेगा, 300 करोड़ खर्च होंगे।
  • ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी बनाया जाएगा।
  • पूगल और छत्तरगढ़ में सोलर पार्क।
  • खाजूवाला-बीकानेर में पेयजल योजना पुनर्गठन शहरी जल योजना के तहत 25 करोड़
  • जल योजना पूगल (खाजूवाला)-बीकानेर को धोधा नहरी उपशाखा से जोड़ने एवं पुनर्गठन कार्य- 4 करोड़ 50 लाख
  • लूणकरणसर में 24 करोड़ रुपए से 16 किमी सड़क निर्माण
  • 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य में गुसाईसर बड़ा एवं ठुकरियासर (डूंगरगढ़), केहरली (कोलायत), महाजन (लूणकरणसर), दंतोर (खाजूवाला) को शामिल किया गया है।
  • बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 46 करोड़ 33 लाख की लागत से किया जाएगा।
  • लूणकरणसर और नागणेचीजी माता मंदिर के पास ओवरब्रिज बनेगा ।
  • परसनेऊ- बिग्गा स्टेशन पर ओवरब्रिज बनेगा।
  • बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गन्दे पानी के स्थायी समाधान का कार्य के 100 करोड़
  • कपिल सरोवर (कोलायत)-बीकानेर के सौंदर्यीकरण कार्य होंगे।
  • राज्य अभिलेखागार-बीकानेर में स्थित लगभग 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट का चरणबद्ध रूप से डिजिटाइजेशन किया जायेगा।
  • बीकानेर में आईआटी में नवाचार किए जाएंगे और 3D तकनीक को विकसित किया जाएगा।
  • बीकानेर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीटें बढ़ेगी।
  • उप जिला चिकित्सालयों में लूणकरणसर, खाजूवाला, बज्जू (कोलायत) का क्रमोन्नयन किया गया है।
  • महाजन (लूणकरणसर)-बीकानेर में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय
  • बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक (खान) कार्यालय होगा।
  • नापासर- बीकानेर को नगरीय इकाई में क्रमोन्नत किया गया है।
  • बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा।