Skip to main content

Rajasthan Budget : भाजपा नेता डॉ.सत्यप्रकाश, मोहन सुराणा बोले, इससे अच्छा बजट नहीं हो सकता

RNE, BIKANER .

राजस्थान सरकार के बजट पर सभी नेता अपने-अपने तर्कों के साथ अच्छा या बुरा बता रहे हैं। खासतौर पर विधायक इस बजट का मूल्यांकन अपने क्षेत्र को मिली सौगातों के पैमाने पर भी कर रहे है। इसी कड़ी में कोलायत के युवा विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने बजट को सौगातों भरा बताया।

अंशुमानसिंह ने गिनाई नौ सौगातें :

1. नोखड़ा में 220 केवी जीएसएस का निर्माण की घोषणा।
2. केहरली 132 केवी जीएसएस का निर्माण घोषणा।
3. 16 करोड़ की लागत से भूरासर से आनंदगढ़ वाया 28 के एल डी तक 16 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा।
4. बीकानेर में ceramic park का निर्माण की घोषणा।

5. कपिल सरोवर श्री कोलायत की सौंदर्य करण एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान की घोषणा।
6. बज्जू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोनयन की घोषणा !!
7. कोलायत में उप जिला अस्पताल की घोषणा।
8. बीकानेर में आया खान विभाग का अतिरिक्त निदेशक का पद की घोषणा क्योंकि कोलायत में खनन का काम ज्यादा रहता है।
9. खनिजों के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बीकानेर में सेरेमिक्स एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की घोषणा।

जेठानन्द व्यास ये बोले :

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान रखते हुए पेश किया गया है। विधायक व्यास ने बताया कि बजट में पवनपुरी स्थित नागणेची जी माता मंदिर के सामने आरओबी निर्माण के लिए 40 करोड़ और बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 100 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। वहीं नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में पिंक/बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाने, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट योजना में बीकानेर शहर को सम्मिलित करने, आईटीआई में नए ट्रेड्स तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच स्थापित करने संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत किया है।

सत्यप्रकाश आचार्य को इसलिए सुहाया बजट :

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे सर्वहितैषी और जनकल्याणकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने प्रथम पूर्ण बजट में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान की संकल्पना को धरातल पर क्रियान्वित करने का संकल्प दर्शाया है। भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने बजट में हर साल एक लाख नौकरियां, मेधावी बच्चों को टैबलेट और इंटरनेट की सुविधा, कर्मचारियों और महिलाओं को सस्ता लोन, सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण, हेल्थ और पुलिस में नए पदों का सृजन, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, सड़कों का नेटवर्क, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, पेंशनर्स के लिए केंद्र के अनुरूप ग्रेच्युटी का प्रावधान के साथ ही बीकानेर जिले में पूगल और छतरगढ़ में सोलर पार्क, खाजूवाला और बज्जू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नति, श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड, आरओबी, ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही बीकानेर शहर में नगर निगम को गंदे पानी के ट्रीटमेंट और अन्य विकास कार्यों हेतु बजट के प्रावधान की घोषणाओं का स्वागत किया है।

गंगाशहर हॉस्पिटल में प्रसूति सेवा सराहनीय : सुराणा

बीकानेर शहर के गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल में गायनी डिपार्टमेंट के साथ सिजेरियन प्रसूति सेवाएं शुरू करने की घोषणा को क्षेत्र की आबादी के लिए बड़ी सौगात बताया। सुराणा ने कहा, बजट में इन्फ्रा, विकास के लिए बहुत कुछ देने के साथ ही प्रसूति जैसी सेवा देना जाहिर करता है कि महिलाओं की तकलीफ़ों को लेकर सरकार संवेदनशील है।