शिक्षा विभाग ने अपने विभागीय कैलेंडर में इस निर्णय को किया शामिल
RNE, State Bureau.
अयोध्या धाम में राम मंदिर प्रतिष्ठा के दिन को उत्सव के रूप में हर साल मनाने का निर्णय शिक्षा विभाग ने किया है और इसे अपने कैलेंडर में शामिल किया है।
राज्य सरकार ने राज्य की शालाओं में प्रतिवर्ष अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को उत्सव मनाने का निर्णय किया है। इसका प्रावधान राज्य के शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभागीय कैलेंडर में भी किया है।
राज्य के शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को उनके बच्चों को उन विषयों जिन पर शाला में चर्चा होगी, तैयारी करने के लिए भी एक परिपत्र भेजा है। जिसमें माहवार शालाओं में आयोजित होने वाले उत्सवों व समारोहों की सूचि है। इसमें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा का दिन भी है। जनवरी में इसके अलावा मकर सक्रांति, विवेकानन्द जयंती व गणतंत्र दिवस भी है।