पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए स्कूल से लक्ष्मीनाथ पार्क तक निकाली रैली
RNE BIKANER .
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश अनुसार देश और प्रदेश में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छबीली घाटी स्कूल नंबर 14 के छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ सहित अभिभावकों ने पर्यावरण बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत आज छबीली घाटी स्थित सियाराम बाबा की बगीची और लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने एक-एक पौधा लगाया तो कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 5-5 पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए शाला की प्रधानाध्यापिका सुमन ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला के सभी छात्र-छात्राएं और पूरे स्टाफ सहित आज लक्ष्मीनाथ पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए स्कूल से लक्ष्मीनाथ पार्क तक लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए और लोगों को अपने घरों में भी पेड़ लगाने की मुहिम को सार्थक करने के लिए रैली निकाली कार्यक्रम की प्रभारी अजरा बानो ने बताया कि बच्चों को वृक्षारोपण के तहत सरकारी नियम अनुसार वृक्षारोपण करने का संदेश दिया प्रभारी अजर बानो ने बताया कि पौधे लगाना ही हमारा लक्ष्य नहीं है पौधों को जीवित रखना भी हमारा लक्ष्य है।
स्कूल स्टाफ और छात्रों द्वारा प्रतिदिन जहां-जहां पौधे लगे हैं उनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी पौधों के रखरखाव का भी ध्यान रखा जाएगा वही अध्यापिका नीलम सक्सेना ने विद्यालय परिवार प्राकृतिक संरक्षण का समय-समय पर पर्यावरण को बचाने की मुहिम लगातार करने की बात भी कहीं वही शाला में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के बारे में विशेष ज्ञानवर्धक बातें बताई जाएगी और बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाया जाएगा।