Skip to main content

1 लाख 66 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी भी जोड़े गए

  • प्रदेश में 4 करोड़ 35 लाख लाभार्थियो को मिल रहा है खाद्य सुरक्षा का लाभ – सुमित गोदारा

RNE, BIKANER .

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश की 4 करोड 46 लाख की सीलिंग सीमा में से 4 करोड 35 लाख लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। अधिनियम के तहत साढे दस लाख वंचित स्थान में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी 1 लाख 66 हजार दिव्यांगजनों का नाम जोड़ दिया गया है जिन्हें भी अब इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ होगा।

साथ ही केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 23 हजार 172 सहरिया जनजाति के लोगों के नाम जोडने की प्रकिया अंतिम चरण में है । इसके अतिरिक्त पात्र 1 लाख 50 हजार विशेष योग्यजन जिनकी जनआधार से ई के वाई सी नहीं हुई है उन्हें भी ईकेवाईसी के पश्चात योजना से जोड़ा जाएगा।

गोदारा ने बताया कि इसके बाद प्रदेश की सीलिंग सीमा में करीब सात लाख स्थान रिक्त रहेंगे जिन पर 13 लाख 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें जोड़ने की प्रकिया जारी है तथा जल्द ही जोड़ दिया जाएगा ।विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में शुक्रवार को गोदारा ने यह जानकारी दी।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत प्रदेश की 2011 की जनसंख्या के अनुसार लाभर्थियों की सीलिंग तय है। राज्य के कवरेज में कोई भी संशोधन अगली जनसंख्या के आंकड़े प्रकाशित होने के बाद ही हो सकेगा। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नई उचित मूल्य दुकानें आवंटन के सम्बंध में एक अन्य प्रश्न के जवाब देते हुए गोदारा ने बताया कि आवंटन सलाहाकार समिति का गठन शीघ्र किया जाएगा। समिति गठन के बाद उचित मूल्य दुकानों के सम्बंध में नए प्रस्ताव लिए जाएंगे।

शनिवार को आएंगे मंत्री गोदारा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा शनिवार सायं 5:15 बजे जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 11:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। गोदारा रात्रि विश्राम बीकानेर स्थित निजी आवास में करेंगे तथा रविवार प्रातः 8:30 बजे श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।