दावा : शेखावत समर्थकों ने मौके पर पकड़ा, घायल मकराना हॉस्पिटल में भर्ती
RNE Network .
जयपुर से एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना के बीच विवाद का मामला सामने आया है। मकराना और शेखावत ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। महिपाल सिंह घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शेखावत का ये कहना है :
राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का आरोप है कि चार लोग मेरे कार्यालय में घुसे। एक ने मुझ पर फायर कर दिया। गोली मेरे पास से निकल गई। मेरे गनमैन ने बदमाश को कंट्रोल किया। फायरिंग करने वाले से मैंने जब रिवाॅल्वर छीनी तो वह सॉरी बोलने लगा। मेरा गनमैन फायर करने वाला था, लेकिन मैंने उसे रोक लिया।
मकराना की पत्नी का आरोप : धोखे से बुलाकर मारा
महिपाल मकराना की पत्नी वर्षा का आरोप है कि उनके पति को धोखे से बुलाकर मारा गया है। ये अकेले गए थे। वहां पहले से लोग इकट्ठा कर रखे थे। इसलिए उन्हें बुरी तरीके से मारा है। उन्होंने मुझे बताया है कि धोखे से बुलाकर मारा गया है। फायरिंग सामने की तरफ से हुई है।
मकराना समर्थकों का प्रदर्शन :
दूसरी ओर मकराना के समर्थक चित्रकूट थाने पहुंचे। यहां पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिपाल समर्थन शिव सिंह के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच :
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया- घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मकराना घायल थे, उनका उपचार कराया जा रहा है। दोनों के पास गनमैन है। गनमैन से भी घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी। राष्ट्रीय करणी सेना के कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।