मौसम : उमस भरी सुबह से लोग बेहाल, मानसून कमजोर पड़ा, आकाश साफ रहेगा
** 15 जुलाई तक मानसून कमजोर
** आज 18 जिलों में अंधड़
RNE, Bikaner
रविवार की सुबह बीकानेर में उमस भरी थी। उमस के कारण हाल बेहाल था। जरा सी भी हवा नहीं चल रही। रात की उमस सुबह तक भी बरकरार थी। इसी वजह से कम लोग ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। जो निकले वे भी थोड़ी देर ही उमस से थककर वापस घर लौट आये। बीकानेर में मानसून एकबारगी अब कमजोर पड़ गया है। वैसे तो पूरे राज्य में भी अब मानसून एक बार कमजोर है।
आज 18 जिलों में अंधड़
मौसम विभाग ने आज के लिए 18 जिलों में डबल अलर्ट जारी किया है। 18 जिलों में अंधड़ चलेगा व बारिश होगी। भरतपुर, बूंदी जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। जयपुर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझनु, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, कोटा, झालावाड़, बारां जिलों में तेज हवा के साथ हल्की व मध्यम वर्षा होगी।
16 जून से एक्टिव होगा मानसून
राज्य में 16 जुलाई से मानसून फिर से एक्टिव होगा। दक्षिण राजस्थान में हल्की से मध्यम व कहीं कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरी भागों से निकल रही है। जिससे बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में बारिश हो सकती है। केंद्र के अनुसार बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जयपुर, हनुमानगढ़, बूंदी और झुंझनूं में बारिश का दौर जारी रह सकता है।
बीकानेर में आकाश साफ रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा। कल अधिकतम तापमान 37.9 व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा।