America : डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी, एक की मौत
RNE, Network.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर गोलीबारी की खबर सामने आई है। भारतीय समयनुसार यह घटना रविवार सुबह 4 बजे और अमेरिकी समयानुसार शनिवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है।
दरअसल ट्रम्प बटलर काउंटी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक गोलीबारी शुरू हुई ट्रम्प अपने दाहिने कान पर हाथ रखकर तुरंत नीचे झुके इस दौरान ट्रम्प के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें घेर लिया।
ट्रम्प जैसे ही खड़े हुए उनके हाथ और कान पर खून नजर आया। ट्रम्प ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी कि मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है, बहुत ज्यादा खून बह रहा था मुझे तब पता चला कि आगे क्या हो रहा है। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रम्प को हॉस्पिटल ले जाया गया । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में ट्रम्प के एक समर्थक और हमलावर की भी मौत हो गई है।
घटना की जांच जानलेवा हमले के रूप में की जाएगी :
जानकारी के अनुसार एफबीआई, सीक्रेट सर्विस और एटीएफ मिलकर इस घटना का इन्वेस्टिगेशन अटेम्पटेड असैसिनेशन यानी जानलेवा हमले की तरह किया जाएगा।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ के जरिये हादसे पर चिंता जाहिर की :
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ‘मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।