Skip to main content

भाजपा नेता श्यामसिंह पार्षद पत्नी के साथ थाने में धरने पर बैठ गए, नौ घंटे चली गहमागहमी!

  • चोरियों की फुटेज, चोरों के नाम-फोटो देने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही

RNE, Bikaner.

बीकानेर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक भाजपा नेता पुलिस के व्यवहार से इस कदर खफा हो गये कि पार्षद पत्नी के साथ थाने में धरने पर बैठ गये। लगभग नौ घंटे गहमागहमी चलती रही है। इस बीच एक पुलिसकर्मी के कमेंट ने आग में घी का काम कर दिया। मुख्य मुद्दे के साथ ही पुलिसकर्मी का व्यवहार बड़ा मुद्दा बन गया। आखिरकार पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के बाद ही मामला शांत हुआ।


चोरों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी पुलिस:

घटना बीकानेर के बीछवाल थाने की है। भाजपा के पूर्व महामंत्री श्यामसिंह हाडला अपनी पार्षद पत्नी लक्ष्मीकंवर हाडला के साथ थाने में इस बात पर नाराजगी जताने गये कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। दो-तीन मामलों में चोरी के सीसीटीवी फुटेज, चोरी करने वालों के नाम, पते, फोटो सहित पुलिस के दो दिये इसके बावजूद चोरों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

इतना ही नहीं परिवादी को बुलाकर थाने में बिठाया जा रहा है। हाडला को लगा कि इतना सब करने के बाद भी पुलिस नजरअंदाजी कर रही है तो तैश में आ गये। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने उनके सामने ही ‘जाति और गांव’ को लेकर बुरा कमेंट कर दिया। ऐसे में हाडला बिफर गये। पार्षद पत्नी लक्ष्मीकंवर के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गये।

बात एसपी तक पहुंची तो मौके पर डीएसपी से लेकर एडिशनल एसपी तक को भेजा। हाडला इस बात पर अड़ गये कि चोरियों पर तुरंत कार्रवाई करने के साथ ही पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई हो। पूरा घटनाक क्रम सोमवार दोपहर से लेकर देर रात तक चला। आखिरकार देर रात पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की बात पर हाडला ने धरना समाप्त किया।

यह बोले भाजपा नेता हाडला:

भाजपा नेता हाडला ने कहा, प्रदेश के भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। कुछ अधिकारी-पुलिसकर्मी इसको बदनाम करने की कोशिश करें तो उसे सहन नहीं करेंगे। पीड़ित को थाने में बिठा रहे। चोर को पकड़ नहीं रहे। थाने में जाकर नाराजगी जताने पर पुलिसकर्मी भद्दे कमेन्ट कर रहे। यूं बर्दास्त नहीं होगा।