Skip to main content

दिया कुमारी ने बजट बहस के जवाब में विपक्ष के आरोपों पर करारे प्रहार किये

500 छात्राओं को स्कूटी, किसानों को अधिक मुआवजा, दुर्लभ बीमारी वाले बच्चों को हर महीने पांच हजार


RNE Network.

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को बजट बहस के जवाब में जहां विपक्ष के आरोपों पर जमकर करारे प्रहार किया वहीं नई घोषणाओं की भी बौछार की। वित्त मंत्री दिया के भाषण के दौरान लगातार विपक्ष की ओर से हंगामा होता रहा।

विपक्ष पर हमला : पहले ये सुझाव देते तो ये हालत नहीं होते

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई विपक्षी विधायकों के सवालों-सुझावों पर कटाक्ष करते दिया बोली, जब आपकी सरकार थी, तब यह सुझाव दे देते तो राजस्थान का नुकसान नहीं होता। कांग्रेस सरकार ने मुंगेरीलाल के सपने दिखाए थे, इसीलिए सब रो रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा, पिछली सरकार ‘ऋणम कृत्वा घृतम पीबेत’ के सिद्धांत पर चलती रही और प्रदेश को भरी कर्ज में डुबाकर गई।

अपने बजट की खासियतें बताई :

दिया कुमारी ने कहा कि हमने पहले बजट से ही दूरदर्शी सोच के साथ हर क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया है। यह बजट विकसित राजस्थान के लिए है, जिसका जनता को पूरा लाभ मिलेगा। आमजन के साथ ही विपक्ष के भी कई सदस्यों द्वारा बजट का खुले दिल से स्वागत किया गया है। लगभग 1.67 लाख सुझावों को शामिल कर बजट को समावेशी बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह जनता के लिए समर्पित है और सभी बजट घोषणाएं समय पर पूरी की जाएंगी।

ये घोषणाएँ :

  • 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी।
  • बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के नीचे आने वाली किसानों की जमीनों का डीएलसी की दर से 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।
  • ट्रांसमिशन टावर के चारों तरफ एक मीटर एक्स्ट्रा जमीन की गणनाकर मुआवजा दिया जाएगा।
  • पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने वालीं 500 छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी। दीया कुमारी
  • स्पेशल ट्रेन के जरिए राजस्थान के लाेग अयोध्या में राम लला के दर्शन करने जा सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को आयुष्मान योजना के तहत 5 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे।
  • बाड़मेर में 48 करोड़ की लागत से भारत-पाक सीमा चौकियों तक सड़कें बनेंगी।
  • ओपन बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बोरवेल की एंट्री
  • ऑनलाइन पोर्टल पर अनिवार्य होगी।
  • सफाई कर्मचारियों को फेफड़े, किडनी और स्किन से जुड़ी बीमारियों के लिए सरकारी कर्मचारियों की आरजीएचएस स्कीम में विशेष फ्री पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा।

खेल, शिक्षा, युवा :

जोधपुर के बालेसर और सवाई माधोपुर के भगवतगढ़ में नए गर्ल्स कॉलेज खुलेंगे। लालसोट के गर्ल्स कॉलेज को पीजी में प्रमोट किया जाएगा। भिवाड़ी में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। बारां में तीरंदाजी और एथलेटिक्स खेल अकादमी और अजमेर में एथलेटिक्स खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। चित्तौड़ के कपासन में इनडोर स्टेडियम बनेगा। सभी संभागों में फिनिशिंग स्कूल सेंटर्स खुलेंगे, 3 साल में 50 हजार छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। भिवाड़ी में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। नसीराबाद में बालिका देवनारायण हॉस्टल, नदबई में ईडब्ल्यूएस हॉस्टल और जैतारण के निम्बोल और ब्यावर में एससी हॉस्टल खुलेगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज की 500 छात्राओं को मेरिट के आधार पर इस साल 500 स्कूटी दी जाएगी।

स्वास्थ्य :

खींवसर सीएचसी को जिला अस्पताल में प्रमोट किया जाएगा। छोटी सादड़ी और देचू सीएससी को उप जिला अस्पताल में प्रमोट किया जाएगा। अकलेरा सीएचसी को सैटेलाइट अस्पताल में प्रमोट किया जाएगा। कोटड़ा की पीएचसी को सैटेलाइट अस्पताल में प्रमोट किया जाएगा, करौली में नया सैटेलाइट अस्पताल खुलेगा।

इन्फ्रा-पेयजल, अन्य :

लूणकरणसर, जैतावरण, ब्यावर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन में 33 करोड़ से पेयजल काम होंगे। खींवसर, डीग और शाहपुरा में रोडवेज बस स्टैंड के काम होंगे। एनर्जी ऑडिट के लिए 3 साल में 4 लाख 34 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।केकड़ी में तातोटी, जोधपुर के तिवंरी और बाड़मेर के धोरीमन्ना में नई नगर पालिकाएं बनेंगी। अजमेर दक्षिण, भिवाड़ी साइबर थाना और भरतपुर में बंद बारेठा नए पुलिस थाने खुलेंगे, भिवाड़ी के जरौली पुलिस चौकी को थाने में प्रमोट किया जाएगा। छोटी सादड़ी में सीजेएम कोर्ट खुलेगा। – भिवाड़ी का मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार होगा। अजमेर के आनासागर के पास नालों और ड्रेनेज के काम होंगे।