बीकानेर: अभियंता पर ठीकरा फोड़ नोटिस दिया, अब प्रशासन गांव में, रात को भी लोगों की तकलीफें सुनीं
RNE, Bikaner.
देश के बड़े व्यवसायी-पूंजीपति के दान से बनाये गये हॉस्पिटल का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री भजनलाल बीकानेर के एक गांव में आ रहे हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन पिछले कई दिनों से गांव के चक्कर लगा रहा है। एक-एक व्यवस्था को जांचा-परखा जा रहा है। इसी दौरान सामने आया कि इस इलाके की 40 प्रतिशत ढाणियों में जल-जीवन कनेक्शन ही नहीं हुआ।
केन्द्र की जिस योजना का पूरा देश में प्रचार हो रहा है और प्रशासन बीकानेर में काम की वाहवाही लूट रहा है उसकी पोल खुली तो हाथोंहाथ एक्शन हुआ। पीएचईडी के एक अभियंता को नोटिस थमाया। अब कोशिश हो रही है कि सीएम के आने से पहले अधिकांश ढाणियों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया जा सके।
कहां हॉस्पिटल, किसने बनवाया, कब होगा लोकार्पण:
दरअसल देश के बड़े उद्यमी-पूंजीपति कुलरिया परिवार की ओर से अपने गांव सीलवा में चिकित्सालय भवन का निर्माण करवाया गया है। इसका लोकार्पण समारोह 28 को होगा। मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर करेंगे। हॉस्पिटल काफी बड़ा और सुविधायुक्त होगा। इससे लगभग 15 गांवों के 60 हजार लोगों को लाभ मिलने का दावा किया जा रहा है।
रात में प्रशासन लोगों से मिला तब पता चले हालात:
ऐसे में सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने इस गांव में डेरा डाल दिया है। एडीएम प्रशासन डा.दुलीचंद मीणा ने मंगलवार रात को सीलवा में रात्रि चौपाल भी की। इसी दौरान पता चला कि यहां की 40 प्रतिशत ढाणियों तक जल-जीवन मिशन के कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में अगर यह मामला सरकार तक पहुंचता है तो प्रशासन की फजीहत होती है। इसी को देखते हुए अभियंता को नोटिस दिया है। काम तेज कर कनेक्शन देने के प्रयास हो रहे हैं।
हैरानी: क्या समीक्षा मीटिंगों मं गलत आंकड़े आ रहे
अभियंता को नोटिस के साथ ही बीकानेर जिले में जल-जीवन मिशन के कामों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसमें एक सवाल यह भी उठ रहा है कि जब जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की लगातार समीक्षा बैठक होती है तब ऐसी बड़ी खामियां सामने क्यों नहीं आ पाती। कहीं, गलत आंकड़े तो पेश नहीं हो रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में जल जीवन मिशन में घोटाले की भी जांच हो रही है। अब इस मामले में सीबीआई की भी एंट्री हो चुकी है।