शिक्षा मंत्री दिलावर ने आदिवासियों पर दिए अपने बयान पर आखिर विधानसभा में मांगी माफी
RNE, State Bureau
विपक्ष के लागातार विरोध के आगे आज आखिरकार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर झुक गये और विधानसभा में आदिवासियों पर दिए अपने बयान पर खेद प्रकट किया। विपक्ष लगातार उनसे अपने बयान पर माफी मांगने की मांग पर अड़ा हुआ था।
आदिवासियों पर बोलते हुए एक बयान में शिक्षा मंत्री दिलावर ने उनके डीएनए जांच की बात बोल दी थी। तबसे ही वे कांग्रेस व भारत आदिवासी पार्टी के निशाने पर थे। हालांकि बाद में अपने बयान पर दिलावर ने सफाई भी दी मगर विपक्ष व आदिवासी पार्टी अपनी इस बात पर अड़े रहे कि दिलावर अपने बयान के लिए माफी मांगे।
भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत तो उनके निवास पर डीएनए जांच के लिए पहुंच गये। कांग्रेस ने विधानसभा में घोषणा कर दी कि जब तक दिलावर सदन में अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनको बोलने नहीं दिया जायेगा। इससे शिक्षा मंत्री व दिलावर के बीच गतिरोध बना हुआ था। आखिरकार आज दिलावर ने विधानसभा में अपने बयान पर खेद प्रकट कर इस विवाद का पटाक्षेप किया।