Skip to main content

JAIPUR : राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स पर लाठियां, गाड़ियों में ठूंसने के बाद भी थाप-मुक्के मारे

  • प्रदर्शन मेंसभी छात्र संगठन जुटने वाले थे, एनवक्त पर ABVP शामिल नहीं हुई

RNE, NETWORK. 

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा गरमाता जा रहा है। चुनाव की मांग कर रहे हैं स्टूडेंट्स पर गुरूवार को जयपुर में लाठियां चली।

उन्हें हिरासत में लिया गया और लातों, थाप-मुक्कों से पीटा गया। यह प्रदर्शन राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर चल रहा था।

दरअसल यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में छात्र नेता एकत्रित हो चुके थे। प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई।

पुलिस ने उन्हें उठाकर जीप में डाल दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। आक्रोशित स्टूडेंट यूनिवर्सिटी कैम्पस में घुसने लगे।

पुलिस धकेलती, उठाकर गाड़ियों में डालती, डंडे चलाती नजर आई। एकबारगी गाड़ी में डाले गए युवकों पर पर भी थाप मुक्के चलते दिखे।