दादा का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे परिजनों के ऑटो को पिकअप ने टक्कर मारी, दो पोतियों की मौत
RNE, Lunkaransar, Bikaner.
बीकानेर जिले के लूणकरणसर से दिल दहला देने वाले हादसे के समाचार सामने आए हैं। यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे परिजनों से भरे ऑटो को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें दो चचेरी बहनों की मौत हो गई वहीं 08 घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं।
कहां, कैसे हुई घटना :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर में चक 273 में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। दोनों लड़कियों के दादा की कल ही मौत हुई थी। अंतिम संस्कार के बाद रात को वापस अपने घर लौट रहे थे।
दिन में दादा की मौत, रात को पोतियाँ चल बसीं :
लूणकरनसर के धुड़ाराम लखेसर की बुधवार को सुबह मृत्यु हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए परिवार के लोग रात में वापस अपने-अपने घर चले गए। इनमें दस बच्चे और युवक-युवतियां एक घर की तरफ जा रहे थे। जो दादा के घर से महज एक किलोमीटर दूर था। लूणकरनसर से पांच किलोमीटर दूर उरमूल डेयरी से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। भाई बहनों से भरे इस ऑटो को पिकअप ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस घटना में तीन सगे भाईयों की तीन बेटियों को ज्यादा चोट आई। जिसमें दो की मौत हो गई।
इन चचेरी बहिनों की मौत :
ऑटो पर सवार जिन दो लड़कियों की मौत हुई है। उनमें 20 वर्षीय रचना पुत्री शंकरलाल और 12 वर्षीय अंजनी पुत्री तेजाराम शामिल है। दोनों चचेरी बहने हैं। आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से सात को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि एक अन्य पंद्रह साल की सुमन पुत्री बाबूलाल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
लूणकरणसर पुलिस के हैडकांस्टेबल श्यामलाल भाम्भू ने बताया कि हादसा लगभग दस -सवा दस बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर उरमूल डेयरी से आगे श्रीगंगानगर रोङ पर हुआ। दुग्ध की केनो से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने ऑटो में सवार रचना उम्र 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। हादसे में दोनों वाहन पलट गए। ऑटो के अंदर तक पिकअप घुस गई, जिससे अंदर बैठे सभी यात्रियों को बहुत गंभीर चोट आई। रचना ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलों में भी अधिकांश बच्चे थे।
ये हुए घायल :
संजना (18),बाबूलाल (35),अंकिता (17),रमेश (16),सुमन (15),खुशबू ,दीपक (12), रोशनी (20) सभी निवासी लूणकरणसर घायल हो गये। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया।