Skip to main content

Rajasthan Vidhansabha : हॉस्पिटलों की चर्चा में स्कूलों के हाल बताने लगे एमएलए!

RNE Network.

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को उस वक्त सदन मंे मौजूद सभी सदस्य हैरान रह गये जब एक एमएलए अनुदान मांगों पर बोल रहे थे। खुद एमएलए को भी जब बाद में अपननी गलती का अहसास हुआ तो ‘सॉरी’ बोला।

मामला यह है:

दरअसल शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में अनुदान की मांग संख्या 27 एवं 28 पर चर्चा चल रही थी। ये दोनों मांगें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। इसी दौरान उदयपुर के विधायक ताराचंद जैन इन्हीं मांगों पर बोल रहे थे।

वे अपनी बात कहते-कहते बोलने लगे कि उदयपुर की स्कूलों में जितने शिक्षकों की जरूरत है उससे चार गुना ज्यादा नियुक्त है। एक फतेहपुर स्कूल का जिक्र भी उन्होंने किया। यह सुनते ही पूरे सदन में हैरानी हो गई। सभापति ने उन्हें टोका। बताया गया कि अभी चिकित्सा स्वास्थ्य की अनुदान मांग पर बात चल रही है। इस पर जैन ने कागज दिखाते हुए कहा इस पर ‘चिकित्सा शिक्षा’ लिखा हुआ है। बाद में जब उन्हें समझ आया कि चिकित्सा शिक्षा से आशय मेडिकल एज्युकेशन हैं तब वे थोड़ा झेंपे, बोले-सॉरी।