Skip to main content

अशोक की सीएम को चिट्ठी: धरणीधर ट्रस्ट ने जमीन दी, जल्द खुले गंगाशहर सीओ सर्किल ऑफिस

RNE, BIKANER. 

सरकार ने जहां एक ओर वर्ष 2024-25 का बजट रखा है वहीं बीकानेर अब भी पुराने बजट की कई घोषणाओं को अमली जामा पहनाने का इंतजार कर रहा है। इनमें कुछ घोषणाएं तो ऐसी है जो व्यापक जनहित की है और जिन्हें लागू करने में कोई बड़ा आर्थिक भार भी नहीं पड़ना है। ऐसी ही एक घोषणा है कि बीकानेर में नया गंगाशहर पुलिस सीओ कार्यालय।

पिछले बजट की इस घोषणा के बाद सरकार ने एक आरपीएस का पद मंजूर किया। सीओ नियुक्त भी कर दिया। यह सीओ ऑफिस अब भी थाने के ही एक कमरे में लग रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए आचार्य धरणीधर ट्रस्ट ने आगे बढ़क अपनी ओर से निशुल्क जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया। एसपी सहित जिला प्रशासन ने जगह का मुआयना करने के बाद इसे उपयुक्त भी मान लिया लेकिन अब तक इस दिशा में कुछ भी काम नहीं हुआ है।

बीकानेर नगर निगम के पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री केा पत्र भी लिखा है। आचार्य का कहना है, गंगाशहर सीओ इलाका बहुत बड़ा है। धरणीधर क्षेत्र इसका केन्द्रीय स्थल है। ऐसे में व्यापक जनहित देखते हुए ट्रस्ट ने फ्री जमीन देने का निर्णय लिया। एमओयू हो गया। जमीन हैंडओवर करने के कागजात भी दे दिये।

आचार्य का कहना है, इस इलाके में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसे मंे सीओ कार्यालय केन्द्रीय स्थल पर होने पर पुलिस की एप्रोप बढ़ेगी और अपराधियों में भय व्याप्त होगा। इसी लिहाज से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम से भी इस बारे में बातचीत की है।