मौसम : आकाश साफ, बादल भी छितराए हुए, संभाग में बारिश के आसार
- मानसून राज्य में सक्रिय हो गया
- 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट
RNE, Bikaner
खुले आकाश के साथ मौसम ने बीकानेर में शनिवार का स्वागत किया। थोड़े थोड़े बादल आकाश में छाए हुए थे। जिससे सुबह के समय थोड़ी कम गर्मी का अहसास हो रहा था। हालांकि लग यही रहा था कि उमस आज भी परेशान करेगी। लोग मौसम थोड़ा ठीक होने के कारण मॉर्निंग वॉक के लिए जरूर निकले। आज बीकानेर संभाग में कहीं कहीं बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है।
मानसून फिर सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 से 22 जुलाई तक मानसून प्रदेश में सक्रिय रहेगा। मानसून ट्रफ लाइन आज भी सामान्य से दक्षिण में स्थित है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र आज कम होकर डिप्रेशन में बदल चुका है।
आज का मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए 23 जिलों को येलो अलर्ट से सचेत किया है। जिनमें बीकानेर, जोधपुर, जालौर, पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझनु, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू शामिल है।