Skip to main content

खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के किसानों का दर्द : बिजली की बदइंतजामी से खराब हो रही फसल

  • बीकानेर: किसान आक्रोशित:
  • बिजली की शिकायत करने गये, अधिकारी नहीं मिला
  • MLA डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल को भी किसानों ने फोन लगाया 

श्रीराम रामावत

RNE Nal-Bikaner.

एक ओर विधानसभा सत्र चल रहा है और सरकार किसानों को पूरी बिजली देने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर बीकानेर में बिजली की बदइंतजामी से दुखी किसान खेत-खलिहान छोड़ विद्युत निगम कार्यालयों के आगे प्रदर्शन करने को मजबूर हो गये हैं।

 

शुक्रवार को भी बीकानेर शहर से सटते नाल गांव के विद्युत निगम कार्यालय पर भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखा गया। यहां जयमलसर, नाल और आस-पास के गांवों से एकत्रित किसान अपनी तकलीफ बताने पहुंचे। किसानों का दर्द तक गुस्से मंे बदल गया जब विद्युत निगम के कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिला। अधिकारियों की ओर से फोन नो-रिप्लाई करने ने गुस्से की आग में घी का काम किया। दुखी किसान विद्युत निगम कार्यालय के आगे जमा हो गए। विद्युत निगम कार्यालय के आगे नारे लगाये।

यह इलाका खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में आता है। ऐसे में किसानों ने विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल को भी फोन लगाया। संभवतया विधानसभा मंे होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।

एक महीने से बिजली सप्लाई गड़बड़ाई:

किसानों की बड़ी शिकायत यह है कि जयमलसर एजी फीडर नाल जीएसएस की सप्लाई लगभग 30 दिनों गड़बड़ाई हुई है। लाइन में बार-बार फाल्ट आ रहा है। यहां पुरानी और लूज लाइन होने से यह फाल्ट हो रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत उन किसानों को हो रही है जिन्होंने कुओं के साथ डिग्गी बनाकर बूंद-बूंद पद्धति से सिंचाई का उपयोग कर रहे हैं।