सभी संस्था प्रभारियों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल की जिम्मेवारी ली
RNE, Bikaner.
ब्लॉक वेटरनरी हैल्थ ऑफिस श्री कोलायत मे पौधारोपण की शुरुआत बजरंग पंवार सरपंच प्रतिनिधि कोलायत एवं उपनिदेशक डॉ गोविंद राम मेघवाल BVHO कोलायत द्वारा की गई। राज्य सरकार की पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों परिसर में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए साथ ही पौधो की देखभाल भी सुनिश्चित की जाए।
पशुपालन विभाग ब्लॉक कोलायत के सभी संस्था प्रभारीयो को अपने परिसर मे पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति को प्रदूषण से बचाया जा सके।
कार्यालय परिसर मे शिसम, नीम, खेजड़ी, सहजन आदि पौधे लगाए गए। पौधारोपण टीम में ओमाराम, राहुल कांटिया, शिव प्रसादला, जयकिशन, ब्रजलाल एवं बलराज ने सहयोग किया। सभी उपस्थित कार्मिकों ने पेड़ो की देखभाल की जिम्मेवारी ली।