Skip to main content

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर कॉमन रूम के लिए सामग्री दी

  • एम एस कॉलेज मे “गर्ल्स कॉमन रूम “का उद्घाटन व बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएसआर ड्राइव”

RNE, Bikaner.   

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम का उद्घाटन किया गया साथ ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपना 117 वां स्थापना दिवस मनाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी व बैंक ऑफ बड़ौदा बीकानेर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख विशाल कुमार जैन ने रिबन काट कर इस कक्ष का उद्घाटन किया।

बैंक के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत बीकानेर क्षेत्र की अमरसिंहपुरा शाखा ने महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित गर्ल्स कॉमन रूम को बेहतर बनाने के लिए 5 स्टडी टेबल्स, व एक दीवार घड़ी भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ बड़ौदा बीकानेर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख विशाल कुमार जैन व उप क्षेत्रीय प्रमुख वीरेंद्र बोहरा, अमरसिंहपुरा शाखा के शाखा प्रबंधक आशुतोष स्वामी, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक ईशान भटनागर व महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी , गर्ल्स कॉमन रूम की कन्वीनर प्रोफेसर शशि बिदावत, प्रोफेसर आशा शर्मा , प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी , व उनकी टीम उपस्थित रही ।

सर्वप्रथम प्रोफेसर शशि बिदावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ,तत्पश्चात विशाल कुमार जैन ने महाविद्यालय की प्राचार्य को पौधा भेंट किया जो बैंक की वर्ष पर्यन्त चलने वाली ग्रीन ड्राइव का प्रतीक था , उन्होंने अपने उद्बोधन में यह आश्वासन दिया की बैंक ऑफ़ बड़ौदा महाविद्यालय के विकास में निरंतर सहयोग करता रहेगा। शाखा में कार्यरत अधिकारी अक्षय व्यास ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे बैंकिंग अब विलासिता से आवश्यकता बन चुकी है और छात्राओं के दैनिक जीवन में बैंक खाते के महत्व के बारे में जानकारी दी।

प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के लिए स्वयं प्रेरणा से महाविद्यालय का चुनाव किया , साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय परिवार भी अपनी ओर से उनका सहयोग करेगा।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया, तथा छात्राओं को वित्तीय साक्षरता का जीवन में महत्व समझाया , तथा अधिक से अधिक इन सुविधाओं का प्रयोग करने का संदेश दिया । इस रूम के लिए समाजसेवी राजेश चूरा द्वारा कूलर भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और छात्राओं ने भाग लिया । महाविद्यालय की छात्राओं ने गर्ल्स कॉमन रूम के बनने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।