Bajju Blind Murder : एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरूद्ध
- मौके पर फोन छूट गया जिसे अज्ञात ले गया, इसी से पुलिस ने लगाया सुराग
- बीकानेर पुलिस ने बज्जू के करणाराम की ब्लाइंड मर्डर गुत्थी तीन दिन में सुलझाई
- बज्जू के करणा खिलेरी की हत्या कर गाड़ी लूट ले गये थे अज्ञात लुटेरे
राहुल हर्ष
आरएनई, कोलायत-बज्जू।
बज्जू के एक व्यक्ति को मारकर रोही में फेंकने और गाड़ी लूटकर ले जाने के सनसनीखेज मामले को बीकानेर पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। ब्लाइंड मर्डरए अज्ञात आरोपी और नेटवर्क से दूर रोही (जंगल) में शव होने से इस मामले की तह तक पहुंचना काफी मुश्किल था लेकिन पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन दिन में गुत्थी सुलझाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मामला यह है:
16 जुलाई को अज्ञात लोग बज्जू से एक बोलेरो किराये कर ले गये। रास्ते में भडल गांव के नजदीक चालक बज्जू खालसा निवासी करणाराम खिलेरी की हत्या कर बोलेरो लेकर फरार हो गये। शव को भी वीरान इलाके मंे फंेक दिया।
एसपी ने बताई संयुक्त टीम:
हालांकि बज्जू पुलिस थानाधिकारी आनंद कुमार ने मामले की जांच शुरू की लेकिन ब्लाइंड मर्डर और अज्ञात आरोपी होने का सनसनीखेज मामला देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने कोलायत सीओ की देखरेख में पांच थानाधिकारियों की संयुक्त टीम बना दी। इसमें बज्जू के साथ ही कोलायत, हदां, गजनेर, रणजीतापुरा के थानाधिकारी शामिल रहे। गजनेर और रणजीतपुरा के थानाधिकारियों को जैसलमेर और बाड़मेर रवाना किया।
पहली कड़ी कांस्टेबल भागीरथ के हाथ लगी:
मामले तक पहुंचने मंे पहली और प्रमुख कड़ी कांस्टेबल भागीरथ के हाथ लगी। कांस्टेबल को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वालों में से एक अभियुक्त का मौके पर फोन गिर गया था। इसे कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। ऐसे मंे छानबीन उस फोन वाले को तलाशने से शुरू हुई। इसी कड़ी के सहारे फोन से होते हुए अभियुक्तों तक पुलिस पहुंच गई और आज एक जेठाराम नाम के आरेपी को बापर्दा गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। अभी घटना में लूटी गई बोलेरा और हत्या में उपयोग लिये गये हथियारों सहित अन्य पहलुओं पर जांच चल रही है।
इस टीम ने आपरेशन को अंजाम दिया:
बज्जू थाना के कांस्टेबल भागीरथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष टीम में बज्जू थानाधिकारी आनंद कुमार, कोलायत थानाधिकारी लखवीरसिंह, गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी, हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश, रणजीतपुरा थानाधिकारी चंद्रजीतसिंह, साइबर टीम के दीपक यादव, हैड कांस्टेबल झंवरलाल आदि शामिल रहे।