रिजल्ट से नाखुश विद्यार्थियों को बोर्ड ने दिया पुनर्मूल्यांकन का मौका,ऑनलाइन करे आवेदन
RNE, State Bureau
सीबीएसई के 10 वीं व 12 वीं की पूरक परीक्षा के विद्यार्थी अंकों की गणना, जंची हुई कॉपी की प्रति लेने के अलावा पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे।
सीबीएसई प्रति वर्ष 12 वीं और 10 वीं की कई मुख्य और पूरक परीक्षा के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है।
अंकों की गणना के लिए विद्यार्थी प्रति विषय 500 रुपये फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी जंची उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपये फीस देनी होगी।