शिक्षा: इंग्लिश मीडियम स्कूल की पांचवीं क्लास में 30 की बजाय 45 बच्चे होंगे
- छठी से आठवीं क्लास में 35 से बढ़ाकर 53 की स्ट्रेंथ, 09वीं से 12वीं तक एक सैक्शन में 60
- कमरे ज्यादा होने पर सभी क्लासेज में सैक्शन भी बढ़ेंगे
RNE, Bikaner.
राजस्थान के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब स्टूडेंट्स को वेटिंग लिस्ट में नहीं रखा जाएगा वरन कोशिश यह रहेगी कि आवेदन करने वाले सभी को एडमिशन दे दिया जाए। इसके लिए कक्षाओं में छात्रों की स्ट्रेंथ 50 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश दिया गया है। मतलब यह कि अब तक पंहली से पांचवीं कक्षा के एक सैक्शन में 30 बच्चों को एडमिशन दिया जाता था। अब 50 प्रतिशत क्षमता बढ़ाने से प्रत्येक सैक्शन में 45 तक बच्चे बैठ सकेंगे।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। आदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के प्रत्येक सैक्शन में 50 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी करने को कहा गया है। इसी तरह नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के प्रत्येक सैक्शन में 60 सीटिंग कैपेसिटी रखी गई है।
जानिये अब कैसे, कितने एडमिशन होंगे:
कक्षा एक से पांच तक प्रत्येक सैक्शन में अधिकतम प्रवेश संख्या 50 प्रतिशत बढ़ाई। मतलब यह कि पहले यह संख्या 30 थी अब 45 हो गई।
कक्षा छह से आठ तक प्रत्येक सैक्शन में अधिकतम प्रवेश संख्या 50 प्रतिशत बढ़ाई। यानी पहले यह संख्या 35 थी अब 53 हो गई।
कक्षा 09 से 12 प्रत्येक सैक्शन में अधिकतम प्रवेश संख्या 60 निर्धारित है।
यहां यह भी महत्वूपर्ण है कि प्रत्येक सैक्शन में अधिकतम प्रवेश संख्या बढ़ाने के बाद भी ज्यादा बच्चे आवेदन करते हैं और स्कूल में क्लासरूम उलब्ध हैं तो सैक्शन बढ़ाकर एडमिशन देंगे।
संस्था प्रधानों को निदेशक का निर्देश:
- स्कूल में जगह उपलब्ध होने पर किसी भी स्टूडेंट को एडमिशन देने से मना नहीं किया जाए।
- प्रवेशोत्सव के दौरान ही यह व्यवस्था कर ली जाए कि नये संशोधन के मताबिक एडमिशन हो।
- सीटें बढ़ाने के बाद भी उससे अधिक आवेदन आते हैं तो लॉटरी के रिजर्व कैटेगरी में शामिल बच्चों को वरीयता के हिसाब से एडमिशन दें।