Skip to main content

मौसम :हवा ने किया सोमवार का स्वागत, आकाश में बादल भी, सुहावनी सुबह

** दिन में मेघगर्जन व बारिश के आसार
** तीन दिन तक संभाग में बारिश

RNE, Bikaner

सोमवार की सुबह हवाओं के साथ बीकानेर में शुरू हुई। आकाश में बादल छाये हुए थे। मौसम बड़ा सुहावना था। कल सुबह व रात की तरह उमस का असर नहीं था, इस कारण लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। आज उनको वॉक में थकान कम लग रही थी। सड़कें आबाद थी। दिन में बारिश के आसार भी मौसम विभाग ने बताये है।

पांच संभागों में अलर्ट

राज्य में आज से मानसून सक्रिय होगा। आज मौसम विभाग ने कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दो दिन पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना भी है।

23 को दो संभागों में बारिश

23 जुलाई को एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। पिछले 24 घन्टे में जोधपुर में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर सहित अनेक स्थानों पर कल भी बारिश हुई।

बीकानेर में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार आज बीकानेर में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। सुबह से ही बारिश की संभावना बनी हुई थी। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रहा, जो पिछले दिन से थोड़ा कम था। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा।