अंशुमानसिंह भाटी ने कहा, पाइप लाइन तोड़कर पेयजल चोरी कर रहे, उससे सब्जियां उगा रहे
RNE, Network.
कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने आरोप लगाया है कि बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में पेयजल चोरी कर सब्जियां उगाई जा रही हैं और आखिरी छोर पर बैठे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। उन्हें मजबूर होकर 800 से 1000 रूपए में टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
भाटी ने सोमवार को विधानसभा में पर्ची प्रक्रिया से मिले बोलने के मौके पर यह बात कही। हालांकि वे जिस वक्त बोल रहे थे उस वक्त सदन में कांग्रेस सहित विपक्ष के नेता जमकर हंगामा मचा रहे थे। जोर-जोर से नारे लग रहे थे ‘पानी-बिजली दे न सके वह सरकार निकम्मी है।’ ऐसे में भाटी की आवाज नारों के शोर में काफी हद तक दब गई। यहां तक कि वे अपनी बात पूरी कह पाते उससे पहले ही स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दूसरा नाम भी पुकार लिया।
शोर के बीच ये बोले भाटी:
विधायक भाटी ने कहा, पश्चिमी राजस्थान में गांव-ढाणियां काफी दूर है। वर्ष 2024 में अत्यधिक गर्मी और बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल संकट गहरा गया है। दूर-दराज के गांवों तक पाइप लाइन के जरिये पेयजल पहुंचाया जा रहा है। कई जगह पाइप लाइन 20 से 25 किमी तक लंबी है। इसके बीच में लोग कट लगाकर पीने का पानी चुरा रहे हैं और इससे सब्जियां उगा रहे हैं। नतीजा यह हो रहा है कि आखिरी छोर पर बैठे लोग प्यासे हैं। वे मजबूरी में 800 से एक हजार रूपए खर्च कर टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं।
विभागीय कार्रवाई पर सवाल:
भाटी ने कहा, पानी चोरी रोकने के लचीले कानूनों के चलते लोगों में विभागीय कार्रवाई का भय नहीं है। ऐसे में कानून सख्त करने के साथ ही विभाग कड़ी कार्रवाई करें ताकि आखिरी छोर बैठे ग्रामीणों को पेयजल मिल सके।