बजट से नाखुश कांग्रेस ने विपक्ष शासित राज्यों के साथ बजट में भेदभाव का लगाया आरोप
** विपक्ष शासित प्रदेशों के साथ भेदभाव का आरोप
** बजट से नाखुश है कांग्रेस
RNE, National Bureau
शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक का कांग्रेस बहिष्कार करेगी। कांग्रेस बजट से नाखुश है और उसने आरोप लगाया है कि विपक्ष शासित राज्यों के साथ बजट में भेदभाव किया गया है।
कल शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी की बैठक हुई जिसमें 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में भाग न लेने का निर्णय किया गया।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार ने केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है। वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा कि आज पेश किया गया केंद्रीय बजट बेहद भेदभावपूर्ण व खतरनाक है।
केंद्र सरकार को सभी राज्यों को बराबर की तरजीह देनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने बजट में संघवाद और निष्पक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ काम किया है। इसके विरोध में कांग्रेस के मुख्यमंत्री 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे।
इंडिया गठबंधन विरोध दर्ज करायेगा
संसद के भीतर व सड़क पर इंडिया गठबंधन अपना विरोध भी दर्ज करायेगा। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी व कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया है। तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने भी बहिष्कार की घोषणा की है।