Skip to main content

किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 15 अगस्त को पूरे भारत में ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान

RNE, National Bureau

एमएसपी गारंटी कानून सहित अपनी कई मांगों को लेकर तीन साल से आंदोलन कर रहे किसानों ने अब एक बार फिर से ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है। देश भर में ये ट्रैक्टर रैली 15 अगस्त को निकाली जायेगी।

किसान नेता श्रवण सिंह पंडेर ने संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस कार्यक्रम की घोषणा की। किसान संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलने और अपनी मांगों के लिए समर्थन लेने आये थे। राहुल ने उनकी मांगों के समर्थन में कहा कि वे इन मांगों को पुरजोर तरीके से संसद में उठाएंगे और सरकार पर दबाव बनायेंगे।