मौसम: हल्की हवा और बादलों ने किया गुरुवार का स्वागत, आज भी बादल रहेंगे
** राज्य में मानसून मेहरबान है
** बीकानेर सहित कई जिलों के लिए यलो अलर्ट
RNE, Bikaner
बीकानेर में मौसम ने गुरुवार का स्वागत हल्की हवा और बादलों से किया। उमस का असर बहुत कम था। आकाश में बादल बहुत सुहावने लग रहे थे। मौसम का यह मिजाज देखकर लोग मॉर्निंग वॉक को भी निकले। सड़कों पर आज कल से ज्यादा चहल पहल थी। बीकानेर में मौसम विभाग ने आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। तीन दिन से अलर्ट तो जारी होता है मगर लोग बारिश के लिए तरसते ही रहते हैं।
राज्य में मानसून सक्रिय
सावन के महीनें में पूरे प्रदेश में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। पिछले 24 घन्टे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक बारिश धौलपुर के समरथुला में 120 मिमी दर्ज की गई।
मानसून टर्फ लाइन आज बीकानेर के ऊपर
मानसून की टर्फ लाइन आज बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग ने आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर सम्भाग और शेखावाटी के क्षेत्र में मध्य से तेज बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
बीकानेर के लिए 5 दिन का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बीकानेर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, नागौर व पाली के लिए 25 से 28 तक लगातार 5 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
बादल आज भी रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी पर बादल भी रहेंगे। बीकानेर में कल पारा कुछ गिरा। अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री पर आ गया तो न्यूनतम तापमान भी 31.5 डिग्री रहा।