कांग्रेस ने बलिया और मुरादाबाद की सीटों में की मांग
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश में अपने 11 और उम्मीदवार घोषित करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आखिरी दांव चलते हुए कांग्रेस को 17 सीटें देने का ऑफर दिया है। सीट शेयरिंग के लिए ये उनका आखिरी प्रस्ताव है।
कांग्रेस बलिया और मुरादाबाद सीटें चाहती है, जिस पर अभी चर्चा जारी है। मुरादाबाद सपा की जीती हुई सीट है जबकि बलिया सपा की मजबूत सीटों में से एक है। मेयर के चुनाव में कांग्रेस मुरादाबाद की सीट पर नम्बर दो पर थी और कुछ हजार वोटों से ही हार हुई थी।
बलिया की सीट कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चाहती है। यदि कांग्रेस की सपा से सीटों पर सहमति नहीं बनी तो मंगलवार को अखिलेश यादव का रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना मुश्किल होगा। अखिलेश ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सीट शेयरिंग तय होने के बाद ही वे न्याय यात्रा में भागीदारी करेंगे।