सफाईकर्मी सामूहिक अवकाश : व्यवस्था चरमराई, कचरे के ढेर, नालियां जाम, पानी सड़कों पर
- बीकानेर : 1400 सफाईकर्मी सामूहिक अवकाश पर
- प्रदेशभर में सफाईकर्मियों की हड़ताल के समर्थन में बीकानेर के सफाईकर्मी अवकाश पर
- सफाई व्यवस्था चरमराई, कचरे के ढेर, नालियां जाम, पानी सड़कों पर पर
RNE Bikaner.
आज सुबह से ही शहर में गंदगी दिखाई देने लग गई है। कल हुई बारिश के कारण नालियों से निकला कचरा भी आज सड़क पर आया हुआ था, मगर निगम के सफाई कर्मचारी आज सफाई के लिए नहीं आये। वे सामूहिक अवकाश पर है।
सफाई कर्मचारियों की भर्ती 2023-24 की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश में आंदोलन चल रहा है। उसी क्रम में हड़ताल है। आंदोलन के समर्थन में नगर निगम के सफाई कर्मचारी शनिवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं। इस दौरान वे सफाई का कार्य नहीं करेंगे। उसी कारण आज सफाई व्यवस्था प्रभावित है।
नेता शिवलाल तेजी यह बोले :
सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी के अनुसार सफाई कर्मचारियों के एक दिन के सामूहिक अवकाश की सूचना जिला कलेक्टर, प्रशासन सहित निगम प्रशासन को दी गयी थी। निगम में कार्यरत करीब 1400 सफाई कर्मचारी सहित जमादार भी सामूहिक अवकाश पर है। सफाई कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश के बाद भी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो 29 जुलाई को कार्य बहिष्कार का भी निर्णय लिया जा सकता है।
पूरे राजस्थान में आक्रोश :
राज्य में 24 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली सफाईर्मियों की भर्ती में देरी होने से वाल्मिकी समाज और संयुक्त सफाई संघ ने सामूहिक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। प्रतिनिधियों का कहना है कि इसी साल 23 जनवरी को सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार भर्ती की जानी चाहिए।
बार-बार नियम बदले :
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले साल सफाईकर्मियों की भर्ती निकाली थी लेकिन भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद बार-बार नियमों में परिवर्तन के चलते भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने भी दो बार संशोधित विज्ञप्ति जारी की थी।
वाल्मीकि समाज ने कोर्ट की शरण ली :
वाल्मीकि समाज ने इन परिवर्तित नियमों का विरोध करते हुए हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है, जिसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। लॉटरी से भर्ती कराने के निर्णय पर भी समाज के लोगों ने ऐतराज जताया। समाज की मांग है कि सफाईकर्मियों की भर्ती समझौते के तहत मस्टररोल के आधार पर ही कराई जानी चाहिए।