Skip to main content

खाजुवाला : आरोपियों के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

आरएनई,बीकानेर।

दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध राजकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है । मामला खाजुवाला उपखंड के चक 3 केएलडी का है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों की आपसी लड़ाई की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस जीप के शीशे तोड़ दिए गए। अब इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना खाजूवाला में मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौच करने पर दो परस्पर मामले दर्ज हुए हैं। इसी मामले में पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस जीप पर ही हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए और अंदर तक पत्थर फेंके गए। इसके बाद भी पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखवीर पुत्र शिवलाल धानका निवासी वार्ड नम्बर 19 सादुलशहर जिला गंगानगर ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि वह अपने परिवार जनों के साथ खाजूवाला के खेत 3 केएलडी रायकों की आबादी आए हुए थे। जिस पर वे परिवार के साथ ही अपने खेत में कमरा बना रहे थे। जिस पर मौके पर रामकिशन कुम्हार, शंकरलाल, हनुमान, बीरबल कुम्हार, देवीलाल, रामकुमार तेतरवाल, कुलदीप बराड़ आए और हमारे साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने सारा समान तोड़ फोड़ दिया तथा मेरे सिर में चोट मारी। वहीं मेरे परिजनों को भी चोटिल किया तथा यहां जातिसूचक गाली-गलौच भी की गई। खाजूवाला पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के आरोप में रामकिशन, शंकरलाल, हनुमान, देवीलाल, रामकुमार तेतरवाल, कुलदीप बराड़, मदन बिश्नोई पर मामला दर्ज किया गया हैं। वहीं दूसरा मुकदमा दूसरे पक्ष के परिवादी रामकिशन पुत्र बीरबल कुम्हार उम्र 65 वर्ष निवासी 3 केवाईडी ने सुखवीर पुत्र शिवलाल धानक, माया, विशाल, मोहनलाल, मनमोहन नायक, तोपनराम सहित अन्य 4-6 जनों के खिलाफ भी रात्रि के समय मकान में घुसकर मारपीट की।