Skip to main content

बच्चों ने अपनी माता के साथ शाला में लगाए सौ से ज्यादा पेड़, पालन पोषण का संकल्प लिया

  • सुंदर भविष्य के लिए पेड़ लगाए -मनोज कुड़ी

RNE, Bikaner  

सागर रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में शनिवार को इको क्लब के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुड़ी थे । अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भावी जीवन को सुंदर और सुखद बनाने के लिए पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से एक पेड़ मां के नाम पर लगाकर उसे पालन पोषण करने की जिम्मेदारी के लिए आह्वान किया।

विद्यालय के प्राचार्य महिपाल सिंह ने पधारे हुए मातृशक्ति का स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की सराहना की। उपप्राचार्य श्रीमती कमला ने पर्यावरण संरक्षण में मातृशक्ति और विद्यार्थियों की योगदान के बारे में बताते हुए हमारी संस्कृति से जुड़े किस्से बताएं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने अपनी माता के साथ लगभग 100 से अधिक पेड़ लगाए गए और उनके साथ नाम की तख्ती लगाकर उन्हें पालन पोषण करने का संकल्प किया गया।

इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी स्नेहलता धनेतवाल,लायंस क्लब के शरद कालरा,प्रधानाध्यापक विजय सिंह , शिक्षक जगदीश प्रसाद सोनी ,स्काउट प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, गाइड प्रभारी पूनम यादव , श्रवण कुमार ने विचार रखे और पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया।

प्राचार्य महिपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर उसको सुरक्षित करने का संकल्प लिया गया है इससे विद्यालय को हरा भरा बनाने में सहयोग मिलेगा। शिक्षक जगदीश प्रसाद सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।