Bikaner : मॉडल इशप्रीत का शव फंदे पर, जयराज तंवर पर हत्या का आरोप
- Bikaner High Profile Death Mystery
- 08 लाख इंस्टा फॉलोवर वाली मॉडल का शव फंदे पर बेहोश दोस्त फर्श पर, पास में लोडेड पिस्टल
- मॉडल इशप्रीत का शव कानासर के पास एक घर में फंदे पर मिला, जयराज तंवर पर हत्या का आरोप
RNE Bikaner.
बीकानेर में बीती रात हुई एक मौत की गुत्थी न केवल पुलिस के लिए चुनौती बन गई है वरन पूरे शहर में चर्चा का विषय भी बन गई है। फंदे पर लटकी मिली मृतका की पहचान आठ लाख इंस्टा फॉलोअर वाली मॉडल इशप्रीत कौर के रूप में हुई है। मौत के साथ ही मौके की स्थितियां कई संदेह पैदा कर रही है।
मसलन, फंदे पर लटकी मॉडल के पैर मुड़े हुए थे। नीचे फर्श पर एक युवक बेहोशी की हालत में था। उसके पास ही एक लोडेड पिस्टल थी। युवक की पहचान जयराज तंवर के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने इसी जयराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामला यह है:
बीती रात मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में कानासर रोड पर भैरूंजी के मंदिर के पास एक घर में युवती की मौत की रिपोर्ट पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके के हालात देखते ही भांप लिया कि स्थिति संदिग्ध है। यही वजह है कि उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। खुद एसपी तेजस्वनी गौतम भी गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की ओर से मौका मुआयना के बाद शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
बेहोश युवक, लोडेड पिस्टल :
मौके पर एक युवक बेहोशी की हालत कें चोटिल पड़ा था। उसके पास एक लोडेड पिस्टल थी। इस पिस्टल से कोई गोली चली हुई नहीं थी। ऐसे में युवक के चोटिल और बेहोश होने को लेकर संदेह पैदा हुआ। इस युवक की पहचान जयराज तंवर के रूप में हुई है। यह मकान भी इसी युवक का बताया जा रहा है। पुलिस ने रात को ही इसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है।
दोस्त पर हत्या का आरोप :
इस बीच मृतका के पिता ने गुरदीपसिंह ने युवक जयराज तंवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। जयराज तंवर चौतीना कुआं इलाके का निवासी है। बताया जाता है कि दोनों लंबे समय से गहरे दोस्त थे। मौके से कई महंगे मोबाइल भी मिले हैं इनमें आइफोन भी शामिल है।
तीन दिन से लापता थी:
26 साल इशप्रीत यंगस्टर में काफी पॉपुलर थी और मॉडल होने के साथ ही इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या मंे उसके फॉलोवर थे। देश-विदेश की लोकेशन के साथ एडिट कर डिजाइनर ड्रेसेज में बनाई गई उसकी रील्स खूब पॉपुलर होती रही है।
बताया जाता है कि वह पिछले तीन दिनों से गायब थी। युवक-युवती दोनों शुक्रवार को ही इस घर में पहुंचे थे जहां वह फंदे से लटकी मिली। एकबारगी पुलिस ने फर्श पर बेसुध पड़े जयराज को भी मृत माना लेकिन जब उसे झिंझोड़ा तो उठ खड़ा हुआ। ऐसे में उसे पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।