Skip to main content

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी का लिया जायजा

राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे बीकानेर

RNE, BIKANER .

राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार प्रातः 10:35 बजे हवाई मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11:20 बजे नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
राज्यपाल यहां से 11:25 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11:40 बजे पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अतिथि गृह पहुंचेंगे। राज्यपाल दोपहर 12 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।

दोपहर 1:50 बजे यहां से रवाना होकर राजुवास के अतिथि गृह पहुंचेंगे तथा अपराह्न पश्चात 3:50 बजे यहां से रवाना होकर 4 बजे रविंद्र रंगमंच पहुंचेंगे। श्री मिश्र यहां इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अंगदान और प्रत्यारोपण के प्रति जागरूकता संवाद और सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। राज्यपाल सायं 5 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए तथा यहां से सायं 5:20 बजे हवाई मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी का लिया जायजा

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने राज्यपाल कलराज मिश्र के 29 जुलाई के प्रस्तावित दौरे के मध्यनजर शुक्रवार को विभिन्न तैयारी का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश, निकास, बैठक, सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कुलपति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतीश के. गर्ग तथा डॉ. राजेश धूड़िया मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

जिला कलेक्टर ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले ‘अंगदान एवं प्रत्यारोपण संवाद’ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को दिखा। उन्होंने मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम के बारे में जाना। यहां सायं 3.30 बजे से कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक कुमार सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे।