Skip to main content

मौसम : कल बारिश से रविवार सुबह गर्मी कम, बादल भी आकाश में

** पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश
** बीकानेर संभाग में भी आज आसार

RNE, Bikaner

कल शाम बाद हुई बारिश के कारण बीकानेर में रविवार की सुबह गर्मी का अहसास कम था। उमस भी अन्य दिनों की तुलना में कम थी। हल्की हवा चलने से सुखद अहसास हो रहा था। नीला आकाश कम बादलों के कारण बहुत सुहावना लग रहा था। मौसम की मेहरबानी होने के कारण लोग भी मॉर्निंग वॉक के लिए अच्छी संख्या में निकले हुए थे। सुबह बता रही थी कि आज बीकानेर में मौसम अच्छा रहेगा।

पूर्वी राजस्थान में झमाझम

प्रदेश में मानसून सक्रिय है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। हाड़ौती अंचल में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से कोटा बैराज के 6 गेट 7-7 फीट खोलकर 51 हजार 858 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। कल झालावाड़ में 93, दौसा में 65, लालसोट में 48, भीलवाड़ा में 46, कोटा में 57.8, चितौड़गढ़ में 76 मिमी बारिश हुई।

पांच दिन और मानसून की तेजी

मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।

बीकानेर संभाग में भी बारिश

मानसून पूर्वी राजस्थान के साथ साथ पश्चिमी राजस्थान में भी अपना असर दिखायेगा। बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है।

ग्रामीण क्षेत्र पर मेघ मेहरबान

शहर में तो दिन भर बादल आते और जाते रहते हैं। तेज हवाएं बादलों को ले उड़ती है। कल भी बीकानेर शहर में तो कम बारिश हुई मगर ग्रामीण क्षेत्र कोलायत व नापासर में अच्छी झमाझम हुई। किसानों ने इससे राहत महसूस की।

बीकानेर में बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर के आकाश पर बादल छायेंगे। धूप भी निकलेगी। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 40.5 तथा न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री रहा।